आपके प्यारे लुक के लिए चश्मे: महिलाओं के लिए चश्मे और फ्रेम
महिलाओं की विभिन्न पसंद के अनुसार उनके लिए कई आकृतियों और आकारों में चश्मे व फ्रेम उपलब्ध हैं।
चाहे आप अपना आईवियर अपने आंखों के डॉक्टर से खरीदते हों या ऑनलाइन चश्मे खरीदते हों, अपने प्यारे लुक के लिए सही फ्रेम का चुनाव आपको चकरा सकता है।
ये सुझाव आपकी चश्मों की खरीदारी को आसान और मज़ेदार बना देंगे:
चश्मों के फ्रेम के मामले में बहुत सारे विकल्पों में से कुछ विकल्प चुनना
चश्मों की खरीदारी शुरू करने से पहले खुद से ये प्रश्न करें:
आपको कैसा फ्रेम चाहिए, नाज़ुक या बिंदास, पुराने ज़माने का या आधुनिक, परंपरागत या "असामान्य"?
आपको इस समय के फ़ैशन के कौनसे ट्रेंड पसंद हैं?
आप चश्मा कब पहनेंगी — या फिर वह केवल पढ़ने और कंप्यूटर का उपयोग करने जैसे कार्यों के लिए है?
क्या डिज़ाइनर का लेबल आपके लिए ज़रूरी है?
आपको कौनसे रंग पसंद हैं और आप पर कौनसे रंग फ़बते हैं?
आपकी कपड़ों की अलमारी में किन रंगों की बहार है?
आपके चेहरे की आकृति क्या है?
अपने मौजूदा चश्मे में आपको क्या चीज़ पसंद है और क्या नापसंद?
चश्मों के मामले में अच्छा फ़िट, आरामदेही और टिकाऊपन कैसे ढूंढें
उपभोक्ता सर्वेक्षणों के अनुसार, अधिकांश महिलाओं की रुचि इसमें अधिक होती है कि चश्मा कैसा दिखता है, जबकि अधिकांश पुरुषों की रुचि उसके आरामदेह होने और ठीक से फ़िट आने में होती है।
यह बात तो आप भी मानेंगी। यदि कोई फ्रेम कमाल का दिखता हो तो भी, यदि वह आरामदेह नहीं है तो आप उसे पहनेंगी नहीं। और यदि आपका नया चश्मा कहीं किसी दराज़ में पड़ा रहता है, तो तय है कि आपको अपने पैसों की पूरी कीमत नहीं मिलने वाली।
फ़िटिंग की आम समस्याओं के कुछ फटाफट समाधान ये रहे:
यदि कोई फ्रेम दिखता अच्छा है, पर आपकी नाक से फिसल जाता है। आपके ऑप्टिशियन या आंखों के डॉक्टर अंतिम फ़िटिंग के दौरान टेंपल की लंबाई में घट-बढ़ करके या आपके कानों पर टेंपल के सिरों के लिपटने के तरीके में बदलाव करके यह समस्या ठीक कर सकते हैं।
यदि आगे का हिस्सा बहुत चौड़ा है और आपके चेहरे पर फ़िट नहीं होता। आपके ऑप्टिशियन या आंखों के डॉक्टर किसी अन्य आकार का फ्रेम मंगा सकते हैं। यदि वह अन्य आकार में उपलब्ध न हो, तो आपको उसी जैसे किसी अन्य ब्रांड का फ्रेम फ़िट किया जा सकता है। साथ ही, कुछ कंपनियों ने पेटाइट (छोटी कद-काठी वालों के लिए) कलेक्शन भी उतारे हैं जिनमें छोटे चेहरों पर फ़िट होने वाले फ्रेम्स होते हैं।
यदि नोज़ पैड आरामदेह नहीं हैं। ऐसे में ऑप्टिशियन अक्सर नोज़ पैड हटा कर अधिक आरामदेह नोज़ पैड लगा सकते हैं या वैसी ही स्टाइल का ऐसा कोई अन्य फ्रेम दे सकते हैं जिसमें बेहतर पैड हों।
यदि फ्रेम का ब्रिज आपकी नाक के ऊपर कुछ ज़्यादा ही संकरा है। पिछले कुछ समय से फ्रेम निर्माता थोड़े चौड़े ब्रिज वाले स्टाइल पेश कर रहे हैं — इन्हें कभी-कभी "एशियन फ़िट" कहा जाता है। आपके ऑप्टिशियन या आंखों के डॉक्टर आपकी नाक पर ठीक से फ़िट होने वाले फ्रेम्स चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं।
टिकाऊपन एक और ऐसा कारक है जो महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक आकर्षित करता है। पर सच कहें तो आप भी ऐसा फ्रेम खरीदना नहीं चाहेंगी जो कुछ ही महीनों बाद टूट जाए।
बेस्ट वैल्यू चाहिए तो सस्ते, घटिया क्वालिटी वाले ऐसे फ्रेम्स के झांसे में न आएं जो देखने में महंगी ब्रांड्स जैसे दिख सकते हैं। [और जानकारी के लिए, पढ़ें सस्ते चश्मों से बचने के 5 कारण.]
आपको कितने फ्रेम्स खरीदने चाहिए?
अधिकतर महिलाएं एक से अधिक हैंडबैग या एक से अधिक जोड़ी जूतियां खरीदने में नहीं हिचकती हैं, तो फिर हम महिलाएं एक से अधिक चश्मे खरीदने की बात को टाल क्यों जाती हैं?
चश्मों को एक और मज़ेदार फ़ैशन एक्सेसरी के रूप में देखने में कुछ ग़लत नहीं है, बशर्ते आप इस बात पर ध्यान दें कि:
आपको आईवियर पर बढ़िया डील्स मिल सकते हैं। चश्मों की दुकानें और ऑनलाइन चश्मा रिटेलर अक्सर सेल लगाते हैं, जिनमें "एक के दाम में दो" या "एक खरीदें दूसरा आधे दाम में पाएं" जैसे ऑफ़र होते हैं। अक्सर आप नई जूतियों या पर्स से कम दाम में नया चश्मा खरीद सकती हैं!
चश्मों के अधिकतर फ्रेम लंबे चलते हैं। यदि आप अधिकतर लोगों की तरह हैं, तो आपके नज़र के चश्मे का प्रेस्क्रिप्शन हर साल नहीं बदलेगा। आपका एक बढ़िया चश्मा आपको सालों सेवा दे सकता है। पर रोज़ाना वही फ्रेम क्यों पहनें?
अपनी आईवियर की “अलमारी” में वैरायटी बढ़ाएं। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि गोल्ड या सिल्वर फ्रेम हर चीज़ के साथ चल जाते हैं, और हो सकता है कि उनके बारे में यह बात सच हो। पर क्या आपके लिए भी यह बात सच है? आप चाहें तो जीन्स पहनते समय कॉपर-कलर्ड फ़्रेम, ऑफ़िस के लिए नफ़ीस टोरटॉइज़ प्लास्टिक फ्रेम, और बाहर बिताई जाने वाली शामों के लिए ख़ूबसूरत स्फटिक-जड़ा फ्रेम आजमा सकती हैं। विकल्पों को आजमाना मज़ेदार होता है।
यदि आपका बजट बेहद टाइट है, तो ऐसा फ़्रेम चुनें जिसे आपको किसी भी परिधान पर और किसी भी परिस्थिति में पहन कर संतुष्टि मिलेगी।
पर इसका यह मतलब नहीं कि यदि आपको रंग-बिरंगा प्लास्टिक फ्रेम पसंद है तो भी आपको कोई सीधा-सादा सा मेटल स्टाइल ही चुनना होगा। याद रखें, यह फ्रेम रोज़ाना आपके चेहरे पर होगा, इसलिए ज़रूरी है कि आप आपके चेहरे पर उसके लुक को पसंद करती हों।
एंटी-रिफ़्लेक्टिव कोटिंग: अपनी बेस्ट दिखें और अपना बेस्ट देखें
लेंस पर मौजूद ध्यान भंग करने वाले परावर्तन, चश्मे के आकर्षण को जितना घटाते हैं उतना और कोई चीज़ नहीं घटाती।
सबसे बेस्ट दिखने वाले चश्मे के लिए, ऐसे लेंस चुनें जिन पर एंटी-रिफ़्लेक्टिव कोटिंग हो जो आपके लेंस को देखने में क्रिस्टल जैसा साफ़ बनाती है और आपके चश्मे के फ्रेम और आपकी आंखों, दोनों की सुंदरता को जगमगाने देती है।
साथ ही, लेंस परावर्तनों को ख़त्म कर देने से आपकी दृष्टि की स्पष्टता और आराम बढ़ जाता है — विशेष रूप से कम प्रकाश वाली स्थितियों में, जैसे रात में ड्राइविंग करते समय।
एंटी-रिफ़्लेक्टिव कोटिंग आपको सबसे बेस्ट दिखने और अपना सबसे बेस्ट देखने में सच में मदद करती है और इसे किसी भी चश्मे का एक ज़रूरी हिस्सा माना जाना चाहिए।.
पेज प्रकाशित किया गया Wednesday, 21 April 2021