मोतियाबिंद का ऑपरेशन: सर्जरी की लागत कितनी हो सकती है?
NHS के अनुसार मोतियाबिंद की सर्जरी UK में किया जाने वाला सबसे आम ऑपरेशन है और हर वर्ष 300,000 से भी अधिक लोग इससे लाभान्वित होते हैं।
यदि आपका मोतियाबिंद आपकी नेत्रज्योति और आपके जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है तो NHS पर सर्जरी आमतौर पर निःशुल्क की जाती है। हालांकि NHS की प्रतीक्षा सूचियां महीनों लंबी हो सकती हैं, और शुरुआती मोतियाबिंद से ग्रस्त रोगियों को आमतौर पर तब तक उपचार नहीं दिया जाता है जब तक मोतियाबिंद बढ़ कर एक चरण विशेष तक न पहुंच जाए।
यदि आप जल्दी उपचार करवाना चाहते हों, तो निजी स्तर पर मोतियाबिंद सर्जरी करवाना बेहतर रहेगा। निजी स्तर पर सर्जरी करवाने में प्रतीक्षा समय तो कम होता ही है, साथ ही इसके कई अन्य लाभ भी हो सकते हैं, जैसे:
आप ऑपरेशन से पहले के परामर्श, ऑपरेशन, और ऑपरेशन के बाद के परमार्श, ये तीनों चीज़ें एक ही चिकित्सक से करवा सकते हैं।
आप यह तय कर सकते हैं कि सर्जरी कब और कहां करवानी है।
और निजी स्तर पर सर्जरी का यह अर्थ भी है कि आपके पास, सर्जरी के बाद प्रेस्क्रिप्शन चश्मों पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए टोरिक या मल्टीफ़ोकल इंप्लांट्स चुनने का विकल्प होता है।
UK में मोतियाबिंद की सर्जरी की लागत हर आंख के लिए लगभग £2000 से £4000 तक होती है बशर्ते आपके पास निजी चिकित्सा बीमा न हो, हालांकि कुछ प्रदाता आपको सर्जरी के लिए मासिक भुगतान का विकल्प भी देते हैं। बीमा के बिना, मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चुकाई जाने वाली वास्तविक राशि कई कारकों पर निर्भर करती है, जिनमें सर्जरी के दौरान आंख में इंप्लांट किए जाने वाले इंट्राऑकुलर लेंस (IOL) का प्रकार, सर्जरी में प्रयुक्त प्रौद्योगिकी का प्रकार, और सर्जन का कौशल और अनुभव शामिल हैं।
निजी स्तर पर मोतियाबिंद सर्जरी करवाने के बारे में सोचते समय कुछ अन्य विचारणीय बिंदु:
आपके लिए कई प्रकार के प्रीमियम IOL और उन्नत सर्जिकल तकनीकें उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ थोड़ा अधिक लागत पर उपलब्ध हैं यदि आप मोतियाबिंद सर्जरी के बाद चश्मों से थोड़ी अधिक आज़ादी चाहते हों तो:
प्रेसबायोपिया ठीक करने वाले IOL
ये उन्नत इंट्राऑकुलर लेंस आपकी दृष्टि की रेंज को विस्तार देते हैं और प्रेसबायोपिया (उम्र बढ़ने के कारण दूरदृष्टिता) के कारण हुई दृष्टि हानि को घटाते हैं, ताकि आप पढ़ने के चश्मे के बिना भी पास की चीज़ों को साफ-साफ देख व पढ़ पाएं। अमेरिका में मोतियाबिंद सर्जरी के लिए स्वीकृत प्रेसबायोपिया ठीक करने वाले IOL के दो सबसे लोकप्रिय प्रकार हैं मल्टीफ़ोकल IOL और अकॉमडेटिंग (समंजनकारी) IOL.
टोरिक IOL
एस्टिग्मेटिज़्म (दृष्टि विषमता) ठीक करने वाले ये IOL मोतियाबिंद सर्जरी से पहले एस्टिग्मेटिज़्म से ग्रस्त व्यक्ति को मोतियाबिंद सर्जरी के बाद ड्राइविंग, कंप्यूटर के उपयोग, पढ़ने और अन्य कार्यों के लिए चश्मे के बिना साफ़-साफ़ देखने में सक्षम बनाते हैं।
लेज़र की सहायता से मोतियाबिंद सर्जरी
इस उन्नत सर्जरी (जिसे "लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी" भी कहते हैं) में एक फ़ेम्टोसेकंड लेज़र का उपयोग करके मोतियाबिंद सर्जरी के वे चरण संपन्न किए जाते हैं जिन्हें आमतौर पर सर्जिकल टूल्स का उपयोग करके मेनुअल ढंग से किया जाता है, अतः लेज़र के कारण सटीकता बढ़ जाती है।
लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी से, मोतियाबिंद निकालते समय रेटिना और आंख के अन्य नाज़ुक ऊतकों पर पड़ने वाला तनाव भी घट सकता है।
लेज़र मोतियाबिंद सर्जरी आमतौर पर तब की जाती है जब प्रेसबायोपिया ठीक करने वाला या एस्टिग्मेटिज़्म ठीक करने वाला प्रीमियम IOL इंप्लांट किया जाता है। लेज़र सर्जरी की अतिरिक्त लागत को आमतौर पर प्रीमियम IOL की कीमत में शामिल कर दिया जाता है।
लिम्बस को शिथिल करने वाले चीरे (लिम्बल रिलेक्सिंग इन्सिज़न्स)
इन्हें LRI या कॉर्निया को शिथिल करने वाले चीरे भी कहते हैं; यह एक अतिरिक्त सर्जिकल कार्यविधि है जिसे एस्टिग्मेटिज़्म ठीक करने के लिए मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान किया जा सकता है। कॉर्निया की परिधि में एक या अधिक छोटे-छोटे, चाप जैसे चीरे लगाए जाते हैं, और जब ये चीरे (टांकों के बिना) ठीक होते हैं तो कॉर्निया एक अधिक गोलाकार आकृति हासिल कर लेता है।
लेज़र द्वारा चापाकार चीरे (लेज़र आर्कुएट इन्सिज़न्स)
यह छोटी सी सर्जिकल कार्यविधि काफ़ी हद तक LRI जैसी होती है, पर इसमें चीरे हाथ में पकड़े जाने वाले सर्जिकल टूल की बजाय फ़ेम्टोसेकंड लेज़र द्वारा लगाए जाते हैं।
आपको ऐसी अन्य संबंधित लागतों का भुगतान भी करना पड़ सकता है जो मोतियाबिंद सर्जरी से सीधे तौर पर संबद्ध नहीं हैं। उदाहरण के लिए, निम्नलिखित प्रकार के उत्पादों और सेवाओं के लिए:
EKG, जो आपके मोतियाबिंद सर्जरी करवाने से पहले आपके हृदय के स्वास्थ्य के निर्धारण के लिए किया जाता है।
आंखों की संपूर्ण जांच, जिसमें आपकी आंखों की रिफ्रैक्टिव एरर (अपवर्ती त्रुटियों) के सटीक मापन शामिल होते हैं।
एनेस्थेसिया देने वाले व्यक्ति, जैसे एनेस्थेसियॉलजिस्ट या नर्स एनेस्थेटिस्ट, से संबंधित शुल्क।
मानक प्रेस्क्रिप्शन चश्मे, यदि सर्जरी के बाद आपकी निकट दृष्टि में वर्धन के लिए आवश्यक हों।
मोतियाबिंद सर्जरी की जटिलताओं के कारण, ऑपरेशन के बाद की देखभाल के लिए निर्धारित मानक 90-दिनी अवधि के बाहर जो भी फ़ॉलो-अप कार्यविधियां या चिकित्सीय देखभाल करानी पड़े।
मोतियाबिंद सर्जरी का समय तय करवाने को तैयार हैं? अपने पास का कोई मोतियाबिंद सर्जन ढूंढें। हमारे नेत्र देखभाल खोजी के ऊपरी दायें भाग में दिए गए सेवाएं फ़िल्टर का उपयोग करके अपने इलाके के मोतियाबिंद सर्जन ढूंढें।
पेज प्रकाशित किया गया Wednesday, 21 April 2021